मुबारकपुर क्षेत्र के लंगड़पुर गांव की घटना -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लंगड़पुर गांव में गुरुवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। लंगड़पुर ग्राम निवासी चंद्रबली की पत्नी झिनकी देवी गुरुवार की सुबह घर के समीप स्थित अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी। उस दौरान हो रही बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आ जाने से झिनकी देवी गंभीर रूप से झुलस गई। आनन- फानन उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।