आजमगढ़: सावन के पहले सोमवार पर बिजली ने जलाभिषेक कार्यक्रम पर लगाया ब्रेक
By -Youth India Times
Monday, July 26, 2021
0
शहर क्षेत्र में बिजली के बगैर पानी के लिए तरसते रहे आस्थावान -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सावन के पहले सोमवार को जनपद में बेपटरी हो चुकी विद्युत व्यवस्था ने आस्थावानों के जलाभिषेक कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दिया। रविवार की देर रात शहर के आधे भाग में रहने वाले लोगों को बिजली ने तगड़ा झटका दिया। रात तो जैसे-तैसे बीती लेकिन भोर में जलाभिषेक के लिए आतुर लोग पानी के लिए तरस गए। रविवार को श्रावण मास की शुरुआत हुई और सनातन धर्म का अनुपालन करने वाले श्रद्धालु सोमवार की भोर में शिव मंदिरों में जलाभिषेक की तैयारी में जुटे रहे लेकिन बिजली विभाग ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। रविवार की देर रात करीब 2 बजे शहर के आधे इलाके में बत्ती गुल हो गई। रात तो लोगों ने जैसे-तैसे काट लिया लेकिन भोर में जलाभिषेक की तैयारी करने वाले श्रद्धालु बिजली न होने की वजह से पानी के लिए तरस गए। श्रद्धालुओं को पानी के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। बिजली विभाग से परेशान लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए जिम्मेदार विभाग को कोसते नजर आए।