युवक को बोनट पर लटकाकर दौड़ा दी कार

Youth India Times
By -
1 minute read
0

वीडियो में देखें कार चालक का दुस्साहसिक कारनामा

कानपुर। कानपुर के जाजमऊ पुल पर एक कार ड्राइवर ने टक्कर के झगड़े का ऐसा बदला लिया कि देखने वालों के होश उड़ गए. तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक को लटकाकर गाड़ी चलाई. डीसीएम और कार की आमने-सामने टक्कर सोमवार की शाम को जाजमऊ पुल के पास हो गई थी. जिसके बाद डीसीएम चालक के साथ मामूली कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद कार चालक डीसीएम ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने वाला था. डीसीएम ड्राइवर जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ गया. जिसके बाद कार वाला उसे बोनट पर लटकाकर भागा. जाजमऊ पुल पर काफी देर दौड़ने के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. 
बोनट पर युवक को लटकाकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कानपुर में हुए इस कारनामे के वीडियो में एक युवक गाड़ी के बोनट पर लटका दिख रहा है. कार ड्राइवर तेज स्पीड में काफी दूर तक गाड़ी ले जा रहा है. मौजूदा लोगों के अनुसार डीसीएम चालक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. जिसकेे बाद दोनों में मामूली कहासुनी हो गई. पुल पर मौजूद लोगों ने इश फिल्मी स्टंट का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस फिल्मी स्टंट के कारण जान की हानि भी हो सकती थी.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025