युवक को बोनट पर लटकाकर दौड़ा दी कार
By -
Tuesday, July 20, 20211 minute read
0
कानपुर। कानपुर के जाजमऊ पुल पर एक कार ड्राइवर ने टक्कर के झगड़े का ऐसा बदला लिया कि देखने वालों के होश उड़ गए. तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक को लटकाकर गाड़ी चलाई. डीसीएम और कार की आमने-सामने टक्कर सोमवार की शाम को जाजमऊ पुल के पास हो गई थी. जिसके बाद डीसीएम चालक के साथ मामूली कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद कार चालक डीसीएम ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने वाला था. डीसीएम ड्राइवर जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ गया. जिसके बाद कार वाला उसे बोनट पर लटकाकर भागा. जाजमऊ पुल पर काफी देर दौड़ने के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी.
Tags: