1.5 किग्रा गांजा, 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद रिपोर्ट- अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के थाना उभांव पुलिस ने रविवार की शाम बिल्थरारोड के मधुबन रेलवे ढाले से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तलाशी के दौरान पकडे़ गए व्यक्ति के पास से 1.5 किग्रा गांजा, 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उपरोक्त संदिग्ध को सम्बंधित धारा में न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उभांव पुलिस ने 11 जुलाई को एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा की अगुवाई में सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बिल्थरारोड - मऊ मार्ग के मधुबन ढाले के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शाम 7.20 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति उधर से गुजरता नजर आया। पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान अमित कुमार राजभर पुत्र स्व0 देवेन्द्र राजभर सा0 मर्यादपुर थाना रामपुर जनपद मऊ के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक प्लास्टिक के झोले मे 1.5 किग्रा0 नाजायज गांजा, एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना उभांव में क्रमशः मु0अ0सं0 89/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 90/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वी टीम में एसएचओ उभांव व सीयर पुलिस चौकी प्रभारी के अलावा का0 रामप्रकाश यादव व जनार्दन चौधरी शामिल रहे।