आजमगढ़: भारी मात्रा में नकली ताड़ी बरामद, कारोबारी पिता-पुत्र गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

मेहनाजपुर में धरा गया शराब कारोबारी
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त प्रयास से भारी मात्रा में नकली ताड़ी की बरामदगी करते हुए कारोबारी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। वहीं मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पवई थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सरोज एवं फूलपुर तहसील क्षेत्र का प्रभार संभाल रहे आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन जय प्रकाश पांडेय व उनकी टीम ने सोमवार को दिन में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवई क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार निवासी रामू यादव के मकान पर छापेमारी की। संयुक्त टीम ने मकान में किराए पर कमरा लेकर नकली ताड़ी का कारोबार करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दूर ड्रमों में भरी 383 लीटर नकली ताड़ी, 10 किलोग्राम चीनी और 5 किलोग्राम यूरिया बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में रामनयन पुत्र स्व. हरिलाल और उसका पुत्र विशाल अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर वाकरगंज के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह इटैली बाजार स्थित बरवां मोड़ के समीप शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से जरीकेन में भरी 20 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। पकड़ा गया देवचंद राजभर पुत्र बुद्धू स्थानीय बाजनपुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)