आजमगढ़: शिक्षक हितों में राम बिहारी सिंह का संघर्ष अविस्मरणीय-बृजेश राय
By -Youth India Times
Monday, July 26, 2021
0
पुण्यतिथि पर याद किये गए शिक्षक नेता रामबिहारी सिंह, शिक्षकों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षक नेता राम बिहारी सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को शिक्षकों ने उनकी फोटो पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा की शिक्षक हितों में राम बिहारी सिंह द्वारा किया गया संघर्ष सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने शिक्षकों के हित के लिए आंदोलनों में जिस तरह बढ़-चढ़कर के भागीदारी की थी वह हर शिक्षक नेता के लिए प्रेरणास्रोत है। श्रद्धांजलि सभा में उस समय गमगीन माहौल हो गया जब राम बिहारी सिंह के पुत्र विवेक सिंह, भाई अवधबिहारी सिंह, नंद बिहारी सिंह, कुंज बिहारी सिंह श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए फफक कर रो पड़े। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शिक्षक नेता प्रभाकर राय, विजय कुमार सिंह, कमलेश राय, वशिष्ट यादव, दीपक यादव, हनी सिंह सहित अन्य तमाम लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।