आजमगढ़: सार्वजनिक स्थानों पर नहीं दी जायेगी कुर्बानी-शिवशंकर
By -Youth India Times
Sunday, July 18, 20211 minute read
0
फरिहा पुलिस चौकी पर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। बकरीद के दृष्टिगत त्यौहार को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु निजामाबाद थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में फरिहा पुलिस चैकी पर क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि खुले स्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं दी जायेगी। कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बन्द स्थानों पर ही कुर्बानी की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के मलबे का निस्तारण सम्यक रूप से किया जाना चाहिए। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मस्जिदों में एक बार में 50 लोग ही नमाज अदा करेंगे। साथ ही थानाध्यक्ष ने लोगों से भाईचारे के साथ त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने मे सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद साजिद, समाजसेवी शफीक, अधिवक्ता कमलेश यादव तथा चौकी क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान तथा समाज सेवी उपस्थित रहे।