-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाना अंतर्गत संजरपुर-खुटहना मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से अधेड़ की मौत हो गई। संजरपुर बाजार निवासी 45 वर्षीय बिहारीलाल पुत्र भाड़ू शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर सोया था। रात में किसी समय वह घर से करीब 500 मीटर दूर खुटहना मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग ओर गया था। उस रास्ते से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह रेलवे क्रासिंग की ओर टहलने निकले लोग रेल पटरी पर क्षत-विक्षत शव देख दंग रह गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।