आजमगढ़ : डा. इन्द्र नारायण तिवारी आजमगढ़ के नए सीएमओ
By -Youth India Times
Friday, July 16, 2021
0
उप्र में 99 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, 27 जिलों के सीएमओ भी बदले लखनऊ। राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के संयुक्त निदेशक स्तर के 99 वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 27 जिलों के सीएमओ भी शामिल हैं, जिनका स्थानान्तरण किया गया है। लखनऊ के सीएमओ को भी बदल दिया गया है। डॉ मनोज अग्रवाल को लखनऊ का सीएमओ बनाया गया है। अब तक लखनऊ के सीएमओ रहे डा. संजय भटनागर को साल भर के भीतर उनके पद से हटाकर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। मात्र चार सीएमओ ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में सीएमओ के पद पर ही तैनाती दी गई है जबकि शेष सीएमओ को उनके पद से हटाकर विभागीय मुख्यालय से लेकर मण्डल स्तरीय कार्यालयों में तैनात किया गया गया है। जिन चिकित्साधिकारियों को सीएमओ के रूप में जिलों में तैनाती दी गई है, उनमें डॉ हरगोविंद सिंह को सीएमओ गाजीपुर, डॉ. जीएसबी लक्ष्मी सीएमओ जौनपुर, डॉ संतोष कुमार चक सीएमओ भदोही, डा. इन्द्र नारायण तिवारी सीएमओ आजमगढ़, डॉ श्याम नारायण दुबे सीएमओ मऊ, डॉ तन्मय कक्कड़ सीएमओ बलिया, डॉ नानक सरन सीएमओ प्रयागराज, डॉक्टर राजेंद्र सिंह सीएमओ फतेहपुर, डॉक्टर कमल चंद्र राय सीएमओ कौशाम्बी, डॉक्टर अजय राजा सीएमओ अयोध्या, डॉ सुरेश पटारिया सीएमओ कुशीनगर, डॉक्टर रामजी वर्मा सीएमओ बाराबंकी, डॉ शैलेंद्र भटनागर सीएमओ लखीमपुर खीरी, डॉ सुशील कुमार सीएमओ बलरामपुर, डॉक्टर सत्य प्रकाश सीएमओ उन्नाव और डॉ गोविंद प्रसाद शुक्ला सीएमओ ललितपुर बनाए गए हैं। इसी प्रकार से डा. आनन्द उपाध्याय सीएमओ अलीगढ़, डा. प्रेमपाल सिंह सीएमओ मैनपुरी, डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव सीएमओ आगरा, डा. सुनील कुमार शर्मा सीएमओ गौतमबुद्धनगर, डा. विनय कुमार सिंह सीएमओ बुलन्दशहर, डा. भवतोष शंखधर सीएमओ गाजियाबाद, डा. दिनेश कुमार सीएमओ बागपत, डा. भूपेश द्विवेदी सीएमओ चित्रकूट तथा डा. अशोक कुमार रावत सीएमओ हमीरपुर के नाम शामिल हैं। स्थानान्तरित किए गए कुल 99 चिकित्साधिकारियों में 48 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) भी शामिल हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। शेष संयुक्त निदेशक स्तर के ही 24 अन्य चिकित्साधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनाती दी गई है।