आजमगढ़: कोरोना के नाम देश को अशिक्षा की तरफ ढकेल रही है भाजपा-संग्राम
By -Youth India Times
Wednesday, July 21, 2021
0
अतरौलिया विधायक ने नवनिर्मित आरसीसी सड़क का किया उद्घाटन -नरेन्द्रनाथ पाण्डेय आजमगढ़। अतरौलिया विधायक संग्राम यादव द्वारा क्षेत्र के देहुला गांव में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत विधायक निधि से प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित पिच रोड़ से बसई वर्मा के मंडई व कादरी मस्जिद होते हुए डीह स्थान तक 15 लाख रुपये की लागत से लगभग 260 मीटर तक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नवनिर्मित आरसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता राम रतन वर्मा एवं संचालन संजय मिश्रा ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि भारत देश विभिन्न धर्मों तथा विभिन्न जातियों का देश है, अनेकता में एकता यहां के लोगों का मुख्य भाव है। मौजूदा समय में सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी देश में लोगों को जाति और धर्म में बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का भय बनाकर भारतीय जनता पार्टी देश को पीछे ढकेल रही है। एक तरफ तो सारे सरकारी कार्यालय बाजार, जिम, पार्क, सिनेमा खोल दिया गया, लेकिन बच्चों के स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का भय दिखाकर देश में एक अशिक्षित समाज का निर्माण कर देश को पीछे धकेलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। सरकार 5 किलो अनाज मुफ्त देकर लोगों को उसी में उलझाना चाहती है। आज युवा बेरोजगारी से खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। देश एक दिशाहीन रास्ते पर चल रहा है। आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने गांव के सभी मुसलमान भाइयों को मिलकर ईद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाई भी दी। इस मौके पर सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह, अवर अभियंता वेद प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान किरण प्रकाश वर्मा, हीरालाल यादव, जितेंद्र यादव, अंबिका वर्मा, इंद्रेश आदि लोग मौजूद रहे।