शहर कोतवाल की चेतावनी से खुशी का रंग ढीला -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जश्न मनाने की सारी तैयारी पर शहर कोतवाल ने पानी फेर दिया। विजय जुलूस निकालने के लिए समर्थकों द्वारा बुलाए गए ढोल-ताशा वादको को शहर कोतवाल ने अपने पास बुला कर ऐसा धमकाया की सभी सिर पर पांव रखकर मौके से भाग खड़े हुए। वहीं फूलों की माला लिए विजयी प्रत्याशी के गले में डालने का इंतजार कर रहे समर्थकों में खुशी की जगह मायूसी छा गई। शनिवार की शाम जैसे ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय यादव के जीत की संभावना बलवती हुई तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उत्साही समर्थक आनन-फानन विजय जुलूस निकालने की तैयारी में जुट गए और इसके लिए ढोल-ताशा वादकों को भी कलेक्ट्रेट क्षेत्र में बुला लिया गया। बाजा बजाने वालों पर शहर कोतवाल केके गुप्ता की नजर पड़ गई। उन्होंने ढोल बजाने वालों को अपने पास बुलाया और कड़े शब्दों में चेताया कि यदि जश्न मना तो तुम सबकी ढोल मैं बजा दूंगा। कोतवाल के मुंह से निकले धमकी भरे इस शब्द को सुनते ही ढोल वादक अपने ढोल लेकर मौके से भाग चले। कोतवाल के धमकाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में जोरों पर रही।