-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने मंगलवार कि सुबह मुखबिर की सूचना पर स्थानीय जिवली तिराहे पर दोहरे हत्याकांड में वांछित एक और आरोपी को धर दबोचा। इस मामले में पुलिस अब तक आधा दर्जन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि बरदह क्षेत्र के बउआपार गांव में विगत सप्ताह बारिश का पानी बहाने को लेकर एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों का उपचार अभी चल रहा है। इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश चल रही थी। पुलिस को मंगलवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर में आरोपित सत्यशील तिवारी पुत्र स्व. श्यामाचरण तिवारी स्विफ्ट कार से जौनपुर की ओर जाने वाला है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने जिवली तिराहे पर घेरेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। सुबह करीब 6 बजे जौनपुर की ओर जा रही स्विफ्ट कार को पुलिस ने रोका और उसमें सवार आरोपी सत्यशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।