आज़मगढ़। क्षेत्र पंचायत सठियांव में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख श्रीमती सरिता सिंह को जिला समाज कल्याण अधिकारी बिनोद कुमार ने दीप प्रज्वलन के बाद शपथ दिलाई । तत्पश्चात प्रमुख के हवाले से खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर प्रतिनिध अरविंद कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित प्रधानों, सदस्यों और मेहमानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक मुख्यालय के सभाकक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक सम्पन्न हुई । संचालन कर रहें मनोज कुमार यादव ने पिछली कारवाई की पुष्टि कराते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तो प्रमुख और खंड विकास अधिकारी की देखरेख में समितियों का गठन हुआ । खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने उपस्थित प्रतिनिधियों को ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, आजीविका मिशन, पेंशन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य पशुपालन, लघु सिंचाई, बाल विकास योजना पर बिस्तार से चर्चा किया । अपने संबोधन में प्रमुख सरिता सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि किसी के मान सम्मान के साथ किसी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है हम चाहते है कि शासन के निर्देशानुसार सभी कार्य सम्पन्न हो इसमे सबके सहयोग की अपेक्षा करूंगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, लक्ष्मण मौर्य, डा0 आरपी सिंह, डा0 चन्द्रशेखर (शेखर), बाके यादव, गरिमा चतुर्वेदी, अक्षिता अस्थाना, लक्ष्मी नारायण यादव, सतीश सिंह, आलोक पांडेय, स्वतन्त्र कुमार सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, पराग यादव, राकेश यादव, शमशुद्दीन प्रधान, जमाल प्रधान, मास्टर एहसान, अनुज सिंह आदि उपस्थित थे ।