केशव मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला जज को लिखा पत्र

Youth India Times
By -
1 minute read
0

डिप्टी सीएम के मामले की विशेष न्यायालय में सुनवाई की कही बात
मामले में अगली सुनवाई 30 जुलाई नियत की गई
प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने को प्रस्तुत प्रार्थना पत्र की सुनवाई विशेष न्यायालय में किए जाने के लिए मजिस्ट्रेट ने जिला जज को पत्र लिखा है। सुनवाई की तारीख 30 जुलाई नियत की गई है।
गौरतलब है कि आरटीआई एक्टिविस्ट दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का आदेश पारित करने के लिए अदालत में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई । इसके उपरांत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने जिला जज को एक पत्र लिखा कि केशव प्रसाद मौर्य, जिनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है, वह विधान सभा के सदस्य हैं इसलिए इस प्रार्थना पत्र की सुनवाई का क्षेत्राधिकार इस न्यायालय को प्राप्त नहीं है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख नियत की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025