आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुसलेमीन पार्टी की बैठक में नए पदाधिकारियों का मनोनयन
By -Youth India Times
Monday, July 19, 20211 minute read
0
दर्जनो लोगो को दिलाई गई पार्टी की सदस्यता रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुसलेमीन पार्टी की बैठक बेल्थरारोड विधानसभा के मौजा बेल्थरा बाजार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे दर्जनो लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई तथा जिलाध्यक्ष द्वारा नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी एडवोकेट ने कहा कि हम सबको आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जी जान से लग जाना है और गांव गांव मे जाकर पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुंचाना है साथ ही मौजूदा अहंकारी व निरंकुश सरकार को देश व प्रदेश से उखाड़ फेंकना है क्योंकि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। इस दौरान नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें जिलासंगठन मंत्री मायापति पाण्डेय, बेल्थरारोड विधानसभा महासचिव ईशरत अली, बेल्थरा बाजार ग्राम सभाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद जहीर व ग्राम सभा महासचिव लल्लन राजभर शामिल रहे। बैठक मे विधानसभा संगठन मंत्री अकबर उस्मानी, जियाऊल, प्रदीप, भोला, जियारत हुसैन, मुहम्मद शमीम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मुहम्मद मुजाहिद व संचालन विधानसभा महासचिव रईस अहमद ने किया ।