आजमगढ़: सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से महिला की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, July 20, 2021
0
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार में सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत गयी। महिला को टक्कर लगने के बाद बाइक छोड़कर युवक फरार हो गये। बाजारवासियों ने घटना के बारे पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम जमुड़ी निवासी अमली देवी 40 वर्ष पत्नी लालचंद राम स्थानीय बाजार के एक निजी अस्पताल में काम करने जा रही थी । मंगलवार को समय करीब 3बजे सड़क पार करते समय बाइक सवारों ने उसे रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बाइक को छोड़कर बाइक सवार भागने में सफल हो गये। पुलिस ने मृतिका का शव को लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतिका के एक पुत्री व एक पुत्र हैं । पति मजदूरी का काम करता हैं।