आजमगढ़ : कल होगा अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट सहित सभी संस्थाओं का चुनाव
By -Youth India Times
Saturday, July 17, 20211 minute read
0
भ्रम की स्थिति दूर कर अग्रवाल बंधु करें मताधिकार का प्रयोग -निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़।श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट एवं उससे संबंधित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का कल रविवार को चुनाव होगा।निर्वाचन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जुलाई को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में संपन्न होगा । निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकीनाथ अग्रवाल ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर ने अपने 17 जुलाई के आदेश संख्या 292 के क्रम में स्वतंत्र प्रकाश अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के आवेदन के क्रम में अंतिम चतुर मासिक बैठक एवं निर्वाचन कराने की अनुमति दी है। उन्होंने सभी अग्रवाल बंधुओं से अपील की है कि भ्रम की स्थिति को दूर कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट एवं उससे संचालित संस्थाओं को मजबूत किया जा सके।