-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला एवं रौनापार थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक व तमंचे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव से बीते 28 जून को पिंटू कुमार गौतम पुत्र धर्मू की बाइक चोरी चली गई। पीड़ित वाहन स्वामी ने घटना के बाबत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव के समीप उक्त चोरी की बाइक के साथ रहे युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए युवक ने बाइक चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। पकड़ा गया राहुल पुत्र पुत्र पुत्तुल क्षेत्र के मोलना पुर गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी हत्या प्रयास के मामले में भी वांछित चल रहा था। इसी क्रम में रौनापार थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के महुला गांव स्थित सुरौली पुलिया के समीप अपराधी प्रवृत्ति युवक को 12 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया दिनेश कुमार पुत्र कालीचरण स्थानीय महुला गांव का निवासी बताया गया है।