दरोगा बनने का सपना नहीं पूरा कर सकी दलित लड़की

Youth India Times
By -
1 minute read
0

दादा व चाचा ने ही पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मां-बाप की मांग हत्यारों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के तरकुलवा थाना स्थित शबरी जी खर्ग गाँव की रहने वाली नेहा पासवान का जींस पहनना परिवार के लोगों, खासतौर पर दादा व चाचा को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने लड़की की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में ऐपवा के पदाधिकारियों ने परिवार से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ऐपवा की राज्य सहसचिव व देवरिया की जिला अध्यक्ष गीता पांडे के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम ने गाँव का दौरा किया। लड़की के माँ-बाप से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही हत्यारों को कठोरतम सजा व मृतिका के माता-पिता की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मांग की गई है। मृतका के माता-पिता के साथ ऐपवा के साथियों ने मौके पर ही प्रोटेस्ट भी किया।
ऐपवा के पदाधिकारियों का कहना है कि, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है ऐपवा अपना आंदोलन जारी रखेंगी। इस आंदोलन में मृतका के माता पिता भी शामिल होने के लिए तैयार है। मृतका की मां ने कहा हम लड़ेंगे ताकि जो मेरी बेटी के साथ हुआ वह किसी और की बेटी के साथ ना हो। माँ ने कहा जब तक मेरी बेटी के हत्यारों की सजा नहीं मिल जाती हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मृतका की माँ ने कहा कि, 'मेरी बेटी का ख्वाब था दरोगा बनने का जिसको परिवार के ही लोगों ने छीन लिया है। लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगी। गांव के दौरे में ऐपवा राज्य सहसचिव गीता पांडे जिला सचिव सुमन, सीमा सविता, उर्मिला, कुसुमावती प्रमिला समेत 7 सदस्य टीम में मुख्य रूप से मौजूद रहे। ऐपवा के साथियों ने मृतिका के माता-पिता को हर संभव सहयोग देने का वादा किया है।'

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)