बिल्थरारोड में शुक्रवार को एक वृहद सेमिनार का आयोजन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

भारतीय संस्कृति में अध्यात्म और दर्शन के महत्व विषय पर विद्वान वक्ता देंगे व्याख्यान
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के ससना बहादुरपुर स्थित देवेन्द्र होम्योपैथिक एवं फार्मेसी कालेज के प्रांगण में 9 जुलाई दिन शुक्रवार को दिन के 11 बजे से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में भारतीय संस्कृति में अध्यात्म और दर्शन के महत्व पर विद्वान वक्ता अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी /सेमिनार के मुख्य वक्ताओं में डाॅ0 जैनैन्द्र पांडेय, पीआरओ जननायक चन्द्रशेखर जी विश्वविद्यालय बलिया एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी विभाग एमफिल पीएचडी जेएनयू दिल्ली, ख्याति लब्ध शिक्षाविद पीएचडी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी डाॅ0 विद्या सागर, यश भारती पुरस्कार से सम्मानित डॉ बृज मोहन प्रसाद अनारी, पूर्वांचल के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 जनार्दन राय, प्रवक्ता बापू इंटर कॉलेज दरगाह व मऊ संपादक कर्म श्री पत्रिका लखनऊ के
मनोज सिंह, प्रखर नेत्री पूर्वांचल बलिया रंजना यादव, संगीत आचार्य विभागाध्यक्ष टीडी कॉलेज बलिया डाॅ0 अरविन्द, भोजपुरी भूषण बलिया डॉ0 नंदजी नंदा, प्रांत सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिखा राय, महिला सशक्तिकरण अभियान नायिका बलिया ज्योतिका सिंह शामिल हैं।
सेमिनार की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बलिया डॉ0 जनार्दन राय व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कल्याण सिंह करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक कल्याण सिंह ने दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025