आजमगढ़। रेलवे गोरखपुर अनुभाग की क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने शनिवार को जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। साथ ही स्टेशनों पर चैकसी बरतने का भी निर्देश दिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे जीआरपी थाने में पहुंची सीओ रेलवे ने गार्ड की सलामी ली। उन्होंने शस्त्रागार, कारागार, कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा, मेस, बैरक और परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही थाने में रक्षा अभिलेखों का भी अवलोकन किया। वहीं थाने के जर्जर होने पर चिंता जतायी। इसके बाद सभी जवानों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर तैनात सिपाही काउंटर पर आने वाली महिला यात्रियों की पूरी मदद करें। महिला यात्रियों को उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों से किस प्रकार से सहयोग लिया जाएगा। उन्हें डायल 112, 1090, व 108 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जीआरपी प्रभारी मो. राशिद खांन, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव, दीवान रामाश्रय यादव, अशोक यादव, दिनेश कुमार, धीरज गोंड, परमात्मा यादव, नसिरुद्घ्दीन, मु. कुरैश, विनोद यादव, राम नवल भारती आदि रहे।