आजमगढ़ : बिलरियागंज क्षेत्र में अज्ञात युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

Youth India Times
By -
0

मृतक की पहचान में जुटी पुलिस, घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त खून से सना चाकू व एक बाइक बरामद
रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार पुलिया के समीप स्थित बाग में रविवार की दोपहर 28 वर्षीय अज्ञात युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भागने में कामयाब रहे। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 3 बजे मधनापार गांव की पुलिया के समीप स्थित बाग में 3-4 की संख्या में रहे युवक बैठे देखे गए। अचानक किसी बात को लेकर सभी आपस में भिड़ गए और उनके बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान मारपीट कर रहे लोग एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए। हमलावर घायल युवक का गला रेत कर मौके से भाग निकले। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पाकर थानाप्रभारी बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त खून से सना चाकू व एक बाइक बरामद किया है। घटना की जांच के लिए जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)