आजमगढ़: आपस में भिड़े दो ब्लाक प्रमुख दावेदार
By -
Wednesday, July 07, 20211 minute read
0
आजमगढ़। पुलिस प्रशासन पंचायत चुनाव में भले ही कानून व्यवस्था ठीक होने के बड़े- बड़े दावे कर रहा हो ,लेकिन हकीकत इससे जुदा है। हकीकत तो यह है कि ब्लाक प्रमुख पदों के दबंग दावेदारों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। जिसका बुधवार को उदाहरण देखने को मिला निजामाबाद क्षेत्र में जहां पर एक दबंग दावेदार ने प्रचार के दौरान रास्ते में दूसरे दावेदार से भिड़ गया। इसके बाद भी पुलिस यह मान कर किसी तरह की कार्य वाही करने से परहेज कर गई कि मामले तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने समझौता भी कर लिया है।
Tags: