आजमगढ़: पिकअप पर लदे चार गोवंश व बाइक बरामद, पशु तस्कर हुए फरार
By -Youth India Times
Saturday, July 03, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर वध हेतु ले जाए जा रहे पिकअप पर लगे 4 गोवंश तथा पशु तस्करों की एक बाइक के साथ ही पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। पुलिस की घेरेबंदी देख पशु तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। बरदह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शमशाद अली को सूचना मिली कि गोमांस के कारोबार में लिप्त कुछ पशु तस्कर पिकअप वाहन पर गोवंशों को लादकर भूलनडीह नहर पुलिया मार्ग से दुबरा बाजार की ओर जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने जखावां मार्ग पर घेरेबंदी कर पशु तस्करों के आने का इंतजार करने लगी। उक्त स्थान से पूर्व वाहन पर सवार पशु तस्कर पुलिस की घेराबंदी देख वाहन को छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन पर लदे चार गोवंश के साथ ही पशु तस्करों की होंडा शाइन बाइक और चापड़ भी बरामद किया है। बरामद किए गए वाहनों पर दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबरों की मदद से पशु तस्करी में लिप्त लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मामले में पुलिस में अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।