जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी का आदेश
By -
Thursday, July 01, 20213 minute read
0
लखनऊ। तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों को देखते हुए सभी जिलों में पुलिस बल अलर्ट मोड में रहे। गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी सख्ती की जाए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन जुलाई को होने वाले प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मतदान व मतगणना की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति दिनेश पाठक की खंडपीठ ने सपा प्रत्याशी मालती यादव की याचिका निस्तारित करते हुए दिया है। सपा प्रत्याशी मालती यादव ने मतदान व मतगणना की वीडियोग्राफी कराने की मांग में याचिका दाखिल की थी। उनके अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार पांडेय का कहना था कि मतदान के दौरान गड़बड़ी की जा सकती है इसलिए वीडियोग्राफी कराई जाए। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता तरुण अग्रवाल का कहना था कि सरकार ने पहले ही इसके लिए शासनादेश जारी किया है। यह याचिका व्यर्थ में दाखिल की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस पर कोर्ट ने इसी आदेश के साथ याचिका निस्तारित कर दी।
Tags: