सीरियल बम ब्लास्ट के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले कुकर बम व भारी मात्रा में असलहे बरामद
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आतंक रोधी दस्ते की सक्रियता एवं खुफिया एजेंसियों की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश रविवार को नाकाम कर दी गई। इस सफल ऑपरेशन में लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में किराए के मकान में रह रहे अलकायदा के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से सीरियल बम ब्लास्ट के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले कुकर बम व भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए है। बताते हैं कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी हैंडलर उमर अल मंदी के संपर्क में थे। दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी से पूर्व उत्तर प्रदेश आतंक रोधी दस्ता व अन्य टीमों ने लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में भी छापेमारी की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद खुफिया सूचना तंत्र के माध्यम से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी की और दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।