-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह गैंगस्टर के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई ग्राम निवासी विशाल पुत्र महेंद्र को जिला प्रशासन की संस्तुति पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया था। उक्त आरोपी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था। सोमवार की सुबह निजामाबाद थानाप्रभारी शिवशंकर सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली की आरोपी विशाल क्षेत्र के बड़ागांव नहर पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी पर वाहन चोरी से संबंधित कई मुकदमे पंजीकृत हैं।