मारपीट में 13 महिला सहित 14 जख्मी, कई थानों की फोर्स तैनात रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। एक समुदाय विशेष द्वारा एक युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने को लेकर बृहस्पतिवार की देर रात दो समुदाय आमने सामने आ गए। युवती के परिजनों ने उक्त युवक पर फोन पर अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य देर रात तक हुई मारपीट में 13 महिला समेत 14 लोग घायल हो गए। दो समुदायों में मारपीट की सूचना पर जनपद के कई थानों की फोर्स घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया। यहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर एएसपी संजय कुमार, एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार, सीओ भूषण वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 17 नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला बलिया जनपद के रेवती कस्बे का है। युवती पक्ष के लोगों का आरोप है कि कस्बा निवासी एक समुदाय विशेष के युवक ने दूसरे समुदाय की युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए तथा एकजुट होकर लड़की के घर पर धावा बोल दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। तीन लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वादी की तहरीर पर महताब आलम समेत 17 नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 452, 323, 354, 504, 506, 427, 324, 308 व 7 अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस 7 लोगों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।