भतीजी की हत्या के मामले में दो सगे चाचा गिरफ्तार -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने क्षेत्र के असवनिया गांव में बीते 13 जुलाई को 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। ऑनर किलिंग के इस मामले में मृतका के दो सगे चाचा गिरफ्तार किए गए हैं। बरदह क्षेत्र के असवनिया गांव से लापता हुई 20 वर्षीय छात्रा का शव दूसरे दिन 13 जुलाई को घर के समीप स्थित पोखरे में उतराया मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके हत्या की बात सामने आई। बेटी के मौत की सूचना पाकर हरियाणा से आए उसके पिता उदयभान ने इस मामले में गांव के 3 लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है विवेचना में जुटी पुलिस को कुछ इस तरह हाथ लगे और इसकी पुष्टि हो जाने पर पुलिस ने बुधवार की सुबह असवनिया गांव स्थित भक्तानटोला मोड़ के समीप मौजूद मृतका के दो सगे चाचा को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कड़ाई से हुई पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने भतीजी के हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों का कहना है कि मृतका का गांव के ही एक व्यक्ति के रिश्तेदार युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात का विरोध करने पर मृतका ने कड़ा प्रतिवाद किया। गुस्से में आकर उसे हम सभी ने बुरी तरह मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या का राज छिपाने के लिए हम लोगों ने शव को गांव के समीप स्थित पोखरे में फेंक दिया और भतीजी की गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी।