आजमगढ़: श्री हनुमान गढ़ी के महंथ श्री राजू दास जी का जनपद में हुआ भव्य स्वागत
By -Youth India Times
Thursday, July 08, 20211 minute read
0
-रवि प्रकाश सिंह फूलपुर/आजमगढ। अयोध्या श्री हनुमान गढ़ी के महंथ श्री राजू दास जी का आगमन बुधवार शाम 3 बजे मे हुआ। इस दौरान बाबा जी का स्वागत फूल मालाओं से माल्यार्पण कर किया गया। भगवा ब्रिगेड ने जुलूस स्वरूप अगवानी के साथ, जय श्री राम, हर हर महादेव, के उदघोष के साथ ले जाया गया। राजेश मोदनवाल व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा मुंडेश्वर नाथ रोड पर पुष्प वर्षा के साथ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्थानीय, पौराणिक बाबा मुंडेश्चर नाथ महादेव के मन्दिर परिसर में पुजारी अनिल दास जी के नेतृत्व में अयोध्या जी हनुमान गढ़ी के मुख्य महंथ श्री राजू दास जी महराज के कर कमलों द्वारा भगवान् श्री राम जी, माता सीता जी, श्री लक्ष्मण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पुरोहित अनिल पांडेय जी के वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से करायी गई। हवन पूजन के साथ पूरा मन्दिर परिसर हर हर महादेव,, व जय श्री राम के गगन भेदी स्वर से गूंज उठा। उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोहन लाल,भीम सेन, हरपत यादव, प्रांजल जायसवाल, अभय सिंह, मंटू, मिथुन,गोविन्द यादव, उत्कर्ष मोदनवाल, निहाल, आदि सहित काफी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।