आजमगढ़ : टहलने गए व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
By -Youth India Times
Wednesday, July 07, 20211 minute read
0
अतरौलिया में प्राइवेट सेल्समैन का काम करता था मृतक -शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर ओवरब्रिज पर टहलने गए व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अभय राज यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी लोहरही (समेंदा) थाना सिधारी अतरौलिया में प्राइवेट सेल्समैन का काम करते थे। अभय राज अतरौलिया के तेजापुर क्षेत्र में दुकान पर ही रहते भी थे। रोज की भांति आज सुबह करीब 5:00 बजे वह टहलने के लिए निकले थे, थाना क्षेत्र के तेजापुर में स्थित ओवरब्रिज पर संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गए और सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक परिवार कमाऊ सदस्य था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने इस बाबत थाने में तहरीर दे दी है।