आजमगढ़: पूरे मनोयोग से दूर करूंगा साहू समाज की परेशानियां-विजय यादव

Youth India Times
By -
1 minute read
0

राष्ट्रीय गाधी साहू समाज ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव का किया स्वागत
आजमगढ़। राष्ट्रीय गाधी साहू समाज की तरफ से रविवार को सपा कार्यालय में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव का स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि साहू समाज काफी पिछड़ा हुआ है। इस समाज के विकास के लिए बहुत कुछ किया जाना शेष है। पूर्ण मनोयोग के साथ साहू समाज की परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय गांधी साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में जिले को युवा व संघर्षशील नेतृत्व मिला है। साहू समाज के लोग ग्रामीण क्षेत्र में छोटे छोटे कारोबार कर जनता की सेवा करते हैं लेकिन संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उनका शोषण करते हैं। पूर्ण विश्वास है कि जिला पंचायत अध्यक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाकर न्याय करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने किया। स्वागत करने वालों में मनोज, शिव कुमार, धीरेंद्र, सुनील, रामनयन, महावीर, छोटेलाल, जमुना, विनोद, शशि भूषण, रामानंद, बाबूलाल, संतोष, दिनेश, जयकुमार, बद्री प्रसाद, विजय, लक्ष्मण, डॉ पंकज, श्रवण कुमार, राधेश्याम, सूरज, घनश्याम, कोमल, विनय, जियालाल, सोचन व मनोज साहू उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025