आज़मगढ़: पलिया कांड में एसपी ने सीओ का किया ट्रांसफर
By -Youth India Times
Sunday, July 11, 2021
0
पलिया कांड में प्रशासन बैकफुट पर, प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों के घरों में तोड़फोड़ का हर्जाना देने की बात स्वीकारी
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के पलिया कांड में बैकफुट पर आते हुए प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों के घरों में तोड़फोड़ का हर्जाना देने की बात प्रशासन ने स्वीकार की है। साथ ही सीओ सगड़ी पर भी गाज गिरी है। एसपी ने उन्हें बुढ़नपुर स्थानांतरित कर दिया है। एसओ पहले ही लाइन हाजिर हो चुके हैं। मारपीट के एक मामले की जानकारी होने पर जब रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान पलिया मुन्ना के अलावा उसके आधा दर्जन समर्थकों के घरों को तोड़वा दिया था। घर में घुस कर भी पुलिस द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। स्थानीय कांग्रेस इकाई के आंदोलन के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी व बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट से मामले ने तूल पकड़ लिया था। पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित महिलाओं ने गांव में ही धरना शुरू कर दिया था। प्रधान परिवार की महिला का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें उसने सीओ सगड़ी गोपाल स्वरूप बाजपेई पर गंभीर आरोप लगाए थे। अंततः प्रशासन ने सीओ को भी हटा दिया।