मच्छर का छोटा डंक बड़ा खतरा पैदा कर सकता हैं-डा0 संजय सिंह
By -Youth India Times
Friday, August 20, 2021
0
रोटरी क्लब के अध्यक्ष व शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर डेंगू बुखार के बारे में लोगो को किया जागरूक मऊ, 20 अगस्त। शुुुक्रवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष व शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर डेंगू बुखार के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मच्छर का छोटा डंक - बड़ा खतरा पैदा कर सकता हैं। मच्छर द्वारा काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफेलाइटिस, फाइलेरिया,जीका वायरस और पीत ज्वर जैसी बीमारियों के कारण जीवन को गंभीर खतरा भी हो सकता हैं। आगे डा0 सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण विश्व में, २० अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता हैं। यह दिवस पेशेवर चिकित्सक सर रोनाल्ड रास की स्मृति में मनाया जाता हैं, जिन्होंने यह खोज की थी कि मनुष्य में मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के संचरण के लिए मादा मच्छर उत्तरदायी है। बारिश के दिनों में, मच्छरों के पनपने और कई बीमारियों के संचरण हेतु अनुकूल परिस्थितियां निर्मित हो जाती हैं। विश्व भर में मच्छरों की हजारों प्रजातियों हैं, जिनमें से कुछ बहुत ज्यादा हानिकारक होती हैं। नर मच्छर पराग (पेड़-पौधों) का रस चूसते हैं, जबकि मादा मच्छर अपने पोषण के लिए मनुष्य का खून चूसती हैं। जब मादा मच्छर मनुष्य का खून चूस लेती हैं, तब यह मनुष्य में प्राण घातक संक्रमण को संचारित करने वाले घटक के तौर पर कार्य करती हैं, जिसके कारण मानव जीवन हेतु उत्तरदायी खतरनाक बीमारियां पैदा हो सकती हैं। आगे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए डा0 सिंह ने कहा कि मच्छरों द्वारा नए अंडे देने को रोकने के लिए घर में पानी के सभी कंटेनरों को ढककर रखें। पानी के टैंक, कंटेनर, कूलर, पक्षियों और पालतू जानवरों के पानी पीने के बर्तनों, पौधे युक्त गमलों, रिसने वाली तश्तरी (ड्रिप ट्रे) को हर सप्ताह कम से कम एक बार अवश्य खाली करें और सुखाएं।बेकार या बिना उपयोग की वस्तुएं खुले स्थान से हटाएं। कीट दूर भागने वाले उत्पादों का उपयोग करें,वो कपड़े पहनें, जो कि शरीर को जितना संभव हो, उतना ढककर रखता हो, रोकथाम के अवरोधों जैसे कि खिड़कियों और दरवाजों पर स्क्रीनिंग (जाली) का उपयोग करें।