यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट लोग यहां दर्ज कराएं शिकायत
By -
Monday, August 02, 20211 minute read
0
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रयागराज समेत मेरठ, बरेली, वाराणसी व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है जहां छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक छात्र की समस्या का नियम संगत तरीके से समाधान किया जाएगा। घोषित परीक्षाफल के संबंध में कोई समस्या होने पर छात्र छात्राएं लिखित प्रार्थना पत्र अपने नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जिले का नाम आदि के साथ ई-मेल पर या हेल्प डेस्क पर दे सकते हैं। उनकी शिकायत पर क्या प्रगति हुई इसकी जानकारी ई मेल या फोन से की जा सकती है।
Tags: