आजमगढ़ : खंड विकास अधिकारी तरवां पर 10 हजार का लगा जुर्माना
By -
Thursday, August 05, 20211 minute read
0
आजमगढ़। तरवां विकास खंड के बघरा गांव निवासी जय प्रकाश यादव ने तरवां विकास खंड के जन सूचना अधिकारी से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना मांगी। लेकिन उनके द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। जयप्रकाश ने उक्त प्रकरण की शिकायत राज्य सूचना आयोग से कर दी। आयोग के बार-बार निर्देश के बाद भी जय प्रकाश को सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई जिस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने खंड विकास अधिकारी तरवां पर 10 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है।
Tags: