गड़बड़ी पर डीपीआरओ सहित 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर। परफार्मेंस ग्रांट पाने वाली जिले की दो ग्राम पंचायतों में अनियमिता के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर समेत 10 पर गुलरिहा थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। ग्राम पंचायत भरोहिया में पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव पर पीपीगंज थाने में एफआइआर दर्ज हुई है। भटहट ब्लाक की ग्राम पंचायत जंगल हरपुर में परफार्मेंस ग्रांट की प्रथम किस्त के रूप में आई धनराशि के फर्जी तरीके से भुगतान के प्रयास और भरोहिया में 22 लाख रुपये के फर्जी भुगतान का मामला शामिल है।
भटहट की बीडीओ कृतिका अवस्थी की तहरीर पर करीब 47 लाख रुपये के फर्जी भुगतान के प्रयास के मामले में गुलरिहा पुलिस ने डीपीआरओ के अलावा जंगल हरपुर की पूर्व ग्राम प्रधान कृति देवी, उनके प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, डीपीआरओ ऑफिस के एडीपीएम आकाश चौरसिया, फर्म संचालिका आशा कार्यकत्री सुशीला देवी, उनके पति एवं सफाई कर्मचारी राजेश गुप्ता, सचिव नागेंद्र देव पांडेय एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी ओर भरोहिया के खंड विकास अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता की तहरीर पर ग्राम सभा तुर्कवलिया की पूर्व प्रधान गंगोत्री देवी एवं सचिव सुधीर गुप्ता के खिलाफ आइपीसी की धारा 419, 420, 467, 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। ग्राम पंचायत में 22 लाख रुपये का स्ट्रीट लाइट लगाने के मद में फर्जी भुगतान करा लिया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)