14 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
By -
Thursday, August 05, 2021
0
लखनऊ। शासन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वर्ष 2018 और 2019 बैच के यूपी कैडर के 14 आईपीएस अफसरों को नए जिलों में भेजा है। गाजियाबाद में तैनात प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना को मथुरा, मेरठ में तैनात कृष्ण कुमार को झांसी, झांसी में तैनात अबिजीथ आर शंकर को आजमगढ़, अलीगढ़ में तैनात अभिषेक भारती को प्रयागराज, प्रयागराज में तैनात मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ व मथुरा में तैनात अनिरुद्ध कुमार को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। सभी वर्ष 2018 बैच के आईपीएस हैं।
Tags: