14 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0


झांसी में तैनात अबिजीथ आर शंकर भेजे गए आजमगढ़

लखनऊ। शासन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वर्ष 2018 और 2019 बैच के यूपी कैडर के 14 आईपीएस अफसरों को नए जिलों में भेजा है। गाजियाबाद में तैनात प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना को मथुरा, मेरठ में तैनात कृष्ण कुमार को झांसी, झांसी में तैनात अबिजीथ आर शंकर को आजमगढ़, अलीगढ़ में तैनात अभिषेक भारती को प्रयागराज, प्रयागराज में तैनात मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ व मथुरा में तैनात अनिरुद्ध कुमार को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। सभी वर्ष 2018 बैच के आईपीएस हैं।
इसी तरह वर्ष 2019 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस में से आगरा में तैनात प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक को कमिश्नरेट कानपुर नगर, लखनऊ में तैनात प्रीति यादव को सहारनपुर, मुरादाबाद में तैनात आकाश पटेल को गाजियाबाद, वाराणसी में तैनात सागर जैन को मुरादाबाद, गाजियाबाद में तैनात सारावनान टी को शाहजहांपुर, बरेली में तैनात सत्य नारायण प्रजापत को आगरा, गोरखपुर में तैनात शशांक सिंह को बुलंदशहर तथा मुजफ्फरनगर में तैनात विवेक चंद्र यादव को मेरठ भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)