आजमगढ़: 18 वर्ष के युवाओं को समाज से जोड़ने पर दिया जाय बल
By -Youth India Times
Friday, August 27, 2021
0
अग्रवाल युवा समाज की बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती को धूमधाम से मनाये जाने पर की गई चर्चा आजमगढ़। अग्रवाल युवा समाज आजमगढ़ की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सर्व प्रथम अग्रवाल समाज के हुए चुनाव में युवा समाज को मिली बड़ी कामयाबी के लिए आजमगढ़ के अग्रवाल बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए अग्रवाल समाज के लोगों को धन्यवाद दिया गया। आगामी कार्यक्रमों व संस्था की प्रगति पर चर्चा करते हुए समाज में जो भी युवा 18 वर्ष के हो चुके है उन्हे युवा समाज से जोड़ने पर बल दिया गया। विशेष रूप से आगामी माह में होने वाले महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को ऐतिहासिक रूप मे मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया। यह जानकारी युवा समाज के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने दी। बैठक में नवीन अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गगन अग्रवाल, आशीष सिंघल आदि लोग मौजूद रहे।