आजमगढ़ : कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कैंप का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0





रिपोर्ट—शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन कराने के लिए शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में ध्यानीपुर, अतरौलिया पुरवा ,गोरहरपुर, रामपुर खास ,गजई मुंडेरा, बिलारी, छितौनी में मेगा कैंप द्वारा लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। मेगा कैप के क्रम में प्राथमिक विद्यालय छितौनी पर प्रधान प्रतिनिधि विमलेश द्वारा वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी ली गई है। जहां पर दो पुलिसकर्मी तथा लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ गांव के ही 7 लड़कों को मोबाइल से रजिस्ट्रेशन में सुविधा के लिए लगाया गया है जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत पूरे ब्लॉक क्षेत्र में शुक्रवार को मेगा कैंप द्वारा 4500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लगी रही तो वही दोनों तरह की वैक्सीन कोविशिल्ड व कोवैक्सीन भी उपलब्ध है ।स्वास्थ्य केंद्र पर 18 प्लस तथा 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है वही दूसरी डोज भी लगाइ जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख 7 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां एएनएम, आशा ,एक वेरीफाई करने वाला कर्मचारी तथा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को लगाया गया है वहीं प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर किसी को कोई असुविधा ना हो जिसके लिए दो पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिसकर्मी तथा महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जिसका उप निरीक्षक प्रदीप सिंह द्वारा सभी टीकाकरण केन्द्र पर चक्रमण कर निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र समेत प्रमुख 7 जगहों पर टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जहां लोगों का वैक्सीनेसन किया जा रहा है वही वेरीफाई में कोई दिक्कत ना आने पर दूसरी डोज भी लगाई जा रही है। पूरे ब्लॉक क्षेत्र में शुक्रवार को 4500 लोगो के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)