आजमगढ़: हौसला बुलन्द बदमाशों ने की ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख की लूट

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर (रंजीत पट्टी) में स्थित वेस्टर्न यूनियन (ग्राहक सेवा केंद्र) के संचालक को तमंचा सटाकर हौसला बुलंद बदमाशों ने 2 लाख रुपए लूट लिए। लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। 
घटना की जानकारी मिलते ही गंभीर पुलिस व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, और बदमाशों के खोजबीन में लग गई है । शम्स आलम पुत्र शौकत निवासी मोहम्मदपुर जो मोहम्मदपुर (रंजीत पट्टी) जो जौनपुर जाने वाले रोड पर स्थित है । ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है । शाम 3रू00 बजे के करीब बारिश हो रही थी, और शम्स आलम ग्राहकों को रुपए देने का कार्य कर रहा था, इसी दौरान 3 मोटरसाइकिल पर छह बदमाश पहुंचे, और मौका देखकर शम्स आलम को तमंचा सटा दिया, और काउंटर में रखे 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)