आजमगढ़ : आयकर टीम ने मांगा 20 लाख घूस, फैक्ट्री बंद करवाने की दी धमकी

Youth India Times
By -
0

नेशनल इंडस्ट्रीज के मालिक ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाया आरोप

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार स्थित नेशनल इंडस्ट्रीज प्रतिष्ठान पर गुरुवार को आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने छापा मारा । चार जिलों की टीमों ने अभिलेखों की छानबीन की। फर्नीचर और आलमारी आदि का निर्माण करने वाले इस प्रतिष्ठान पर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे आयकर विभाग की टीम का छापा पड़ा। बता देंगे इस दौरान इंडस्ट्री के मालिक ने बताया कि छापे में टीम को कुछ नहीं मिला, बावजूद इसके आईटी की टीम द्वारा 20 लाख रुपए घूस की मांग की गई। अगर टीम पर आरोप है कि टीम ने दुकान के सामानों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने इंडस्ट्री के संचालक को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीम के सदस्यों से कहा कि आप जो भी जांच करना चाहें कर सकते हैं। मैं सारे अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं लेकिन दुकान में तोड़फोड़ न करें।
इसके बाद टीम ने वहां काम करने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया और अभिलेखों की जांच में जुट गई। इस टीम में चार जिलों आजमगढ़, मऊ, बलिया और वाराणसी के अधिकारी शामिल है। टीम के सदस्य विनय गुप्ता ने छापा में क्या मिला पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। इंडस्ट्री के संरक्षक अब्दुररहमान ने बताया कि जब आयकर टीम को कुछ नहीं मिला उन्होंने हम लोगों से 20 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर नहीं देंगे तो कंपनी को बंद करवा देंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)