आजमगढ़ : आयकर टीम ने मांगा 20 लाख घूस, फैक्ट्री बंद करवाने की दी धमकी
By -
Friday, August 13, 2021
0
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार स्थित नेशनल इंडस्ट्रीज प्रतिष्ठान पर गुरुवार को आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने छापा मारा । चार जिलों की टीमों ने अभिलेखों की छानबीन की। फर्नीचर और आलमारी आदि का निर्माण करने वाले इस प्रतिष्ठान पर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे आयकर विभाग की टीम का छापा पड़ा। बता देंगे इस दौरान इंडस्ट्री के मालिक ने बताया कि छापे में टीम को कुछ नहीं मिला, बावजूद इसके आईटी की टीम द्वारा 20 लाख रुपए घूस की मांग की गई। अगर टीम पर आरोप है कि टीम ने दुकान के सामानों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने इंडस्ट्री के संचालक को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीम के सदस्यों से कहा कि आप जो भी जांच करना चाहें कर सकते हैं। मैं सारे अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं लेकिन दुकान में तोड़फोड़ न करें।
Tags: