20 अगस्त को होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारियों जोरों पर
By -Youth India Times
Wednesday, August 18, 2021
0
कार्यकर्ताओं द्वारा बेल्थरारोड के ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्रों में दौरा कर की गई अपील रिपोर्ट— अशोक जायसवाल बलिया। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में आगामी 20 अगस्त को होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन विचार-संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। जनपद के भृगु मंदिर के समीप स्थित नारायणी हाल में होने वाले कार्यक्रम के लिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बेल्थरा रोड विधानसभा के ब्राहमण बाहुल्य समाज के गांव बेल्थरा बाजार, सोनबरसा, धरहरा, बहुताचक उपाध्याय, नरला सहित लगभग 10 गांवों का दौरा कर प्रबुद्धजनों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। संपर्क करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल, मुख्य सेक्टर प्रभारी शैलेंद्र महाराज, विक्रमा प्रसाद मौर्या, हीरामणि प्रसाद, जिला सचिव गंगा कनौजिया, जय श्री राव, प्रेमकांत, अजय कुमार, संजय भाई, संतोष कुमार, एडवोकेट ईश्वर चंद आदि प्रमुख रहे।