आजमगढ़ : फिर एक 25000 का इनामी मुठभेड़ में घायल

Youth India Times
By -
0


6 घंटे के अंतराल पर पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता
चोरी की मोटरसाइकिल कट्टा व कारतूस बरामद
आजमगढ़। जनपद के थाना बिलरियागंज व थाना दीदारगंज व थाना रौनापार पुलिस टीमो की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। आज सुबह करीब 4:30 बजे थानाध्यक्ष बिलरियागंज व थानाध्यक्ष रौनापार गौरिया बाजार में एक सूचना पर चेकिंग कर रहे थे । थोड़ी देर बाद बिलरियागंज की तरफ से एक मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार और अधिक तेज गति से महराजगंज की तरफ भागने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज व थानाध्यक्ष रौनापार उक्त मोटर साइकिल व संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करने लगे। इस दौरान वायरलेस सेट व जरिये दूरभाष आस पास के थाना व डी0सी0आर0 को सूचना दिया। पूर्व में दबिश में आये हुए थानाध्यक्ष दीदारगंज मय फोर्स जयराजपुर बिन्दवल में दबिश देते हुए महराजगंज रोड से बिलरियागंज की तरफ आ रहे थे कि अपराधी की सूचना मिलने पर मोलनापुर पुलिया के पास दीदारगंज थानाध्यक्ष व बिलरियागंज थानाध्यक्ष व थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा रूकने का प्रयास करने पर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर लक्ष्य बनाकर कई राउण्ड फायर किया। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष बिलरियागंज व थानाध्यक्ष दीदारगंज द्वारा गोली मारने पर अभियुक्त को गोली लग गई, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अकदश साल पुत्र पप्पू निवाजी दाउदपुर थाना निजामबाद आजमगढ़ का रहने वाला है। उसके ऊपर पूर्व में 25000 का इनाम घोषित किया जा चुका है। घायल अवस्था में अभियुक्त को इलाज हेतु सी0एच0सी0 बिलरियागंज भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी की मोटर साइकिल, नाजायज असलहा तथा दो अदद खाली खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)