प्रधानमंत्री आवास योजना : 3000 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि ऑनलाइन हस्थानांतरित
By -Youth India Times
Monday, August 30, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के प्रशाशनिक कक्ष में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लगभग 3000 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि ऑनलाइन हस्थानांतरित किया गय। इस कार्यक्रम में रसड़ा नगर के विभिन्न वार्डो के लगभग 153 लाभार्थियों को नगर पालिका कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी द्वारा स्वीकृत आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अपने सम्बोधन में कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि सरकार ने गरीबों को छत, स्वावलंबन और सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल व सामान्य दिनों में सरकार ने लोककल्याण की भावना से काम किया है।इस मौके पर भाजपा नेता संदीप सोनी, दिनेश वर्मा, छत्रिपाल सिंह सभासद, गोपालजी सोनी, संजीत खरवार सभासद, लेखा लिपिक प्रदीप कुमार गुप्ता, आदित्य गुप्ता, खुर्शीद अहमद, गोविंद वर्मा, शिवजी आदि रहे।