37 पुलिसकर्मियों को दी जाएगी सजा

Youth India Times
By -
2 minute read
0

बिकरू कांड : खाकी पर लगाया दाग, तय हुई सजा, पढ़ें लिस्ट में किस-किसका है नाम
कानपुर। बिकरू कांड में खाकी को दागदार करने वालों की सजा तय हो गई है। इनमें वह पुलिसकर्मी शामिल है जिन्होंने कहीं न कहीं विकास दुबे को कानून के शिकंजे से निकालने का काम किया या फिर उसके काले कारनामों पर पर्दा डाला है। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया इस घटना के बाद तत्कालीन डीआईजी अनंत देव तिवारी समेत 11 सीओ को भी दोषी पाया गया था। इनकी जांच शासन स्तर से हो रही है। यहां पर जो सूची तैयार की गई है। उसमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही पद के लोग शामिल हैं। कार्रवाई होने के बाद इसकी रिपोर्ट एडीजी जोन के जरिए शासन को भेजी जाएगी। कार्रवाई की जो सूची तैयार की गई है उसमें 37 पुलिसकर्मी शामिल हैं। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।
वृहद दंड पाने वालों में एसआई चौबेपुर अजहर इशरत, वीरपाल सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, सिपाही अभिषेक कुमार का दोष सिद्ध हो चुका है। इन्हें नोटिस जारी किया गया है। सिपाही राजीव कुमार को मिस कंडक्ट दिया गया है। वहीं पूर्व एसओ चौबेपुर विनय कुमार तिवारी, हल्का इंचार्ज केके शर्मा के बयान न होने के कारण फैसला नहीं लिया गया है। एसआई थाना कृष्णा नगर लखनऊ अवनीश कुमार सिंह की जांच जारी है।
इसमें पूर्व एसआई चौबेपुर दीवान सिंह, पूर्व हेड कांस्टेबल चौबेपुर लायक सिंह, सिपाही विकास कुमार और कुंवरपाल को मिस कंडक्ट दिया गया है। इंस्पेक्टर बजरिया राममूर्ति यादव को नोटिस जारी किया गया है। थाना कृष्णा नगर लखनऊ के पूर्व एसओ अंजनी कुमार पांडेय की जांच जारी है।
एडीजी से इनकी जांच के हो चुके हैं आदेश
इसमें तत्कालीन थाना इंचार्ज एसके वर्मा और थाना इंचार्ज चौबेपुर संजय सिंह की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा पूर्व थाना इंचार्ज बजरिया काजी मोहम्मद इब्राहिम, पूर्व इंचार्ज चौबेपुर लालमणि सिंह, वेद प्रकाश। तत्कालीन थाना इंचार्ज रूरा धर्मवीर सिंह, पूर्व एलआईयू बीट प्रभारी कल्याणपुर सुरेश कुमार तिवारी रिटायर हो चुके हैं। उसके बाद भी इनकी जांच जारी है।
एडीजी की जांच में पूर्व थाना इंचार्ज चौबेपुर मुकेश कुमार, बृजकिशोर मिश्रा, राधेश्याम यादव, सतीश चंद्र यादव, राकेश कुमार, पूर्व थाना इंचार्ज नजीराबाद जितेंद्र पाल सिंह, तत्कालीन थाना इंचार्ज शिवली राकेश कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह। पूर्व एसआई चौबेपुर इंद्रपाल सरोज, पूर्व एसआई रूरा लवकुश सिंह चौहान, पूर्व एसआई शिवली संजय कुमार और पूर्व एलआईयू बीट सिपाही कल्याणपुर धर्मेंद्र सिंह का दोष सिद्ध होने के साथ इन्हें नोटिस जारी की गई है। पूर्व थाना इंचार्ज शिवली दीवान गिरि और पूर्व एसआई नजीराबाद सुजीत कुमार मिश्रा को मिस कंडक्ट दिया गया है। वहीं पूर्व एसआई थाना कृष्णा नगर लखनऊ अजय कुमार त्रिपाठी, हेड मुहर्रिर बैजनाथ गौड़ की जांच जारी है।



नंबर गेम
7 मिस कंडक्ट
2 की मौत
4 की जांच लखनऊ में चल रही
20 को नोटिस जारी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)