40 दिन पूर्व पत्नी से नाराज होकर गया, अब तक वापस नहीं लौटा

Youth India Times
By -
0

युवक की कोई खोज खबर न मिलने से परिजन परेशान हाल
रिपोर्ट -अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड नपं के वार्ड नं०- 6 निवासी एक युवक का पत्नी से नाराज होकर घर से निकलने के 40 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। युवक की कोई खोज खबर न मिलने से उसके परिजन परेशान हाल हैं।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि जनपद के बिल्थरारोड नपं के वार्ड नं०- 6, बिठुआं, नई बस्ती निवासी सुशील कुमार सोनी की 22 जून को अपनी पत्नी से कहा- सुनी हुई थी। दूसरे दिन सुबह 9 बजे वह बाइक से अपने घर से बाहर निकला। परिजनों के अनुसार उसके जाने के आधे बाद जब उससे बात हुई तो उसने अपने को डीएसपी हेड तुर्तीपार में होने की सूचना दी। बाद में परिजनों ने 10 बजे उसे फोन किया तो काफी देर बाद एक दूसरे युवक ने फोन रिसीव कर जानकारी दी कि डीएसपी हेड के पास एक लावारिस हालत में एक बाइक खड़ी है। बाइक के हैंडल के पास रखी उक्त मोबाइल कई बार बजने पर उसने उसे रिसीव किया है। जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य घटना स्थल पहुंच गए तथा सुशील की काफी खोज खबर की। उन्होंने 112 नम्बर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के बावत पूछताछ की यहां तक की सरयू नदी के किनारे बैठे लोगों से भी जानकारी ली परन्तु युवक का कुछ पता नहीं चल सका। सवाल उठना स्वभाविक है कि यदि उक्त युवक ने नदी में छलांग भी लगाई होती तो वहां मौजूद लोगों को इसकी भनक अवश्य मिलती। घटना के 40 दिन बीतने के बाद भी उक्त युवक का कुछ पता नहीं चलने से परिजनों में काफी निराशा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)