आजमगढ़: यातायात नियमों की अनदेखी पर 45 का काटा गया ई-चालान
By -Youth India Times
Sunday, August 29, 2021
0
मोडिफाइड साइलेंसर लगा कर चलने वाले बुलेट मोटरसाइकिल की की गई जांच आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के आदेश के क्रम में यातायात प्रभारी आजमगढ़ कौशल पाठक के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों आईटीआई स्टैंड, नरौली बागेश्वर चौराहा आदि जगहों पर साउंड सिस्टम लगाकर लोगों को यातायात जनजागरूकता अभियान के तहत हेलमेट सीट बेल्ट तथा यातायात के अन्य नियमों की जानकारी दी गयी तथा नियमों को अवहेलना करने वाले 45 लोगों का ई चालान किया गया। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर लगा कर चलने वाले बुलेट मोटरसाइकिल की भी जांच की गई तथा गलत पाए जाने पर तीन लोगों का ई चालान कर आमजन में स्टिकर पम्पलेट का वितरण किया गया।