आजमगढ़: एक जोड़े में बधेंगे 501 जोड़े

Youth India Times
By -
0

6 फरवरी को 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का होगा आयोजन
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में हुई चर्चा
-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। दहेज रहित सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर पटेल इंटर कॉलेज उर्दिहा में बैठक कर चर्चा की गयी। आगामी 6 फरवरी को समारोह का आयोजन कर 501 जोड़े का दहेज रहित विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता रामाश्रय राय समाजसेवी और संचालन कल्पना सिंह व रवि शंकर यादव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 फरवरी को 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह में पटेल इंटर कॉलेज उर्दिहा में 501 जोड़े का दहेज रहित सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।
दहेज रहित सामूहिक विवाह के आयोजक राम सकल सिंह पटेल ने कहा कि यह 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह होगा। जिसमें पूरे देश से उद्योगपति, समाजसेवी, राजनेता वर वधु को आशीर्वाद देने आएंगे। दहेज रहित सामूहिक विवाह 2001 में शुरू किया गया, जिसमें पचासी जोड़ें पीले परिधान में सात फेरे लिए। उसके बाद से अनवरत चलता रहा और आज यह 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन होने जा रहा है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे रामाश्रय राय समाजसेवी ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है। इसमें तमाम सारे बुद्धिजीवी समाजसेवी समाज में दहेज रूपी कुरीति को दूर करने के लिए आगे आ रहे हैं। होने वाले दहेज रहित सामूहिक विवाह में हम सभी लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर इस सामाजिक और दुव्र्यवस्था, कुरीति, दहेज रूपी दानव को दूर भगाने के लिए एक साथ खड़े होकर काम करेंगे। बैठक को मौलाना मोहम्मद ताहिर मदनी, महातम यादव, राम प्रसाद पटेल, विवेक पटेल, परमानंद पटेल आदि लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक में बच्चा राय, अरुण यादव, साकेत राय, रामनिवास, ललन सिंह, रोशन लाल, आस्था आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आयोजक रामसकल पटेल द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आस्था सिंह पटेल द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)