आजमगढ़: पिकअप पर लदा 61 बोरा सरकारी खाद्यान्न बरामद, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पिकअप वाहन पर लदे 61 बोरा सरकारी खाद्यान्न की बरामदगी के मामले में वांछित दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रानी की सराय क्षेत्र में तैनात पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप को मंगलवार की देर शाम सूचना मिली की जनपद के चकवल स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर खड़े सरकारी खाद्यान लदे ट्रक से उतारे गए खाद्यान्न पिकअप वाहन पर लादकर उन्हें खुले बाजार में बेचने के लिए रानी की सराय क्षेत्र से जिला मुख्यालय की ओर ले जाया जाएगा। इसकी जानकारी पूर्ति निरीक्षक ने स्थानीय थाने को दी और खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों को पकड़ने की रणनीति बनी। पुलिस व पूर्ति विभाग के संयुक्त प्रयास से रात में ही पिकअप वाहन पर लदे 50 बोरी गेहूं और 11बोरी चावल (सरकारी खाद्यान्न) कब्जे में ले लिए गए। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर रानी की सराय थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के बेलईसा चैराहे से इस मामले में वांछित दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कारोबारियों में दिलशेर यादव पुत्र राम शब्द यादव व दूधनाथ यादव पुत्र बल्लू यादव रानी की सराय क्षेत्र के मझगावां गांव के निवासी बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)